आईपैड प्रो 10.5 New iPad Pro 10-5: Review in Hindi

आईपैड प्रो 10.5 : एडवांस प्रोफेशनल आईपैड

आईपैड प्रो 10.5 iPad Pro 10.5 अकी लाॅन्चिंग के साथ ही एप्पल Apple ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एप्पल हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ नया, अलग और ज्यादा देता रहेगा।

पिछले वर्ष लाॅन्च किए गए 9.7 इंच के आईपैड के बाद एप्पल आईपैड के इस नए वर्जन में काफी बदलाव हैं। आईपैड 10.5 के रूप में आईपैड का यह नया अवतार पूरी तरह प्रोफेशनल सीरिज Pro Series का टैबलेट पीसी है।

आईपैड प्रो 10.5 की खूबियों के साथ ही अधिक बड़ी स्क्रीन के लिए आपके पास आईपैड प्रो 12.9 इंच का आॅप्शन भी है।

क्या नया है आईपैड प्रो 10.5 में Whats New in iPad Pro 10.5

आईपैड प्रो 10.5 के फर्स्ट लुक में ही कई बड़े बदलाव नजर आते हैं। बड़ी और बेहतर स्क्रीन, तेज और पावरफुल प्रोसेसर, बेहतर कैमरे, एप्पल पेंसिल Apple Pencil सपोर्ट, स्मार्ट हार्डवेयर कीबोर्ड और ज्यादा स्पीकर एप्पल के नए आईपैड प्रो 10.5 की खासियत हैं।

इस नए आईपैड का वजन लगभग एक पाउंड मतलब करीबन 470 ग्राम और मोटाई लगभग 6.1 मिमी ही है। पुराने आईपैड प्रो से नए आईपैड प्रो 10.5 की सीपीयू स्पीड CPU Speed 30 प्रतिशत ज्यादा और ग्राफिक स्पीड Graphic Speed 40 प्रतिशत ज्यादा है।

चार लाउड स्पीकर और आईपैड अनलाॅक करने के लिए लैटेस्ट जेनरेशन का टच आईडी सेंसर Touch ID Sensor आईपैड प्रो की नई खासियत हैं।

स्मार्ट स्क्रीन और प्रोमोशन फीचर Smart Screen and ProMotion Feature

वर्षों से हम जिन आईपैड को देखते आ रहे हैं उनकी तुलना में आईपैड प्रो 10.5 की स्क्रीन थोड़ी बड़ी है। ऐसा केवल आईपैड की साइज बढ़ाने से नहीं हुआ है।

एप्पल ने अपने हार्डवेयर के किनारों से बाॅर्डर Bezel साइज को कम करके भी स्क्रीन को बढ़ाया है। मतलब कम साइज में ज्यादा स्क्रीन। इस आईपैड की हाई रिजोल्यूशन स्मार्ट स्क्रीन फिंगरप्रिंट रेजिस्टैंट Fingerprint Resistant और पूरी तरह लेमिनेटेड है।

इससे पिक्सल पूरी तरह स्क्रीन के ग्लास पर उभरे हुए नजर आते हैं। इसके अलावा स्क्रीन सूरज की रोशनी में भी कम रिफ्लेक्टिव है। एप्पल ने इस आईपैड की स्क्रीन को 2224X1668 तक अपग्रेड तो किया ही है, साथ ही स्क्रीन की मैक्सिमम ब्राइटनेस को 600 Nits बढाया भी है।

डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट को भी 120 Htz तक बढाया गया है जो कि मोबाइल हैंडसेट से लगभग दोगुनी है।

आईपैड प्रो 10.5 का यह रिफ्रेश फीचर प्रोमोशन ProMotion फीचर से जुड़ा है। जब आप कोई ईबुक या टैक्स्ट पढ़ते हैं तो ग्राफिक डिजाइन करने या गेम खेलने की तुलना में इतनी ज्यादा रिफ्रेश रेट की जरूरत नहीं होती, ऐसे में इसकी रिफ्रेश रेट आटोमैटिकली कम हो जाती है जिससे बैटरी सेव होती है।

स्मार्ट कीबोर्ड Smart Kerboard

आप सोच रहे होंगे कि आईपैड की साइज 9.7 से 10.5 करने से क्या एक ऐसा कीबोर्ड मिलेगा जिस पर आप आसानी से टाइप कर सकें। भले ही कोई आशंका हो मगर इस आईपैड के आनस्क्रीन कीबोर्ड Onscreen Keyboard पर आप आसानी से टच टाइपिंग Touch Typing कर सकते हैं।

आनस्क्रीन कीबोर्ड का एरिया थोड़ा बढ़ाया गया है। वहीं इसका नया हार्डवेयर फुलसाइज स्मार्ट कीबोर्ड Apple iPad Keyboard भी पूरी तरह कम्फर्टेबल है।

यह कीबोर्ड टाइप करने के साथ-साथ आईपैड के स्टैण्ड और कवर के लिए डिजाइन किया गया है। टाइपिंग को अधिक आसान बनाने के लिए आॅनस्क्रीन शाॅर्टकट बार Onscreen Shortcut Bar भी दिया गया है।

जहां से आप टच कर सीधे ही बोल्ड, इटालिक, अंडरलाइन, काॅपी, पेस्ट, टैक्स्ट साइज, अलाइनमेंट आॅप्शन यूज कर सकते हैं। इस शाॅर्टकट बार को आप थर्ड पार्टी एप्स के साथ कस्टमाइज भी किया जा सकता है।

सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्ट कीबोर्ड के लिए कोई चार्जिंग प्लग, स्विच या पेयरिंग की जरूरत नहीं है। जैसे ही अटैच कीबोर्ड को हटाया जाता है, आॅनस्क्रीन कीबोर्ड भी अपने आप ही स्क्रीन पर आ जाता है।

हार्डवेयर कीबोर्ड फ्रेब्रिक-कोटेड Fabric Coated होने के कारण वाटरप्रूफ Water Resistant भी है। बेशक यह एपल आईपैड प्रो 10.5 की कीमत में शामिल नहीं है।

जादू की छड़ी है एप्पल पेंसिल Apple Pencil is Magical Wand

एप्पल आईपैड प्रो 10.5 के लिए डिजाइन की गई मल्टी-यूटिलिटी एप्पल पेंसिल Apple Pencil किसी जादू की छड़ी से कम नहीं है। इसे पेंटिंग और डिजाइनिंग के साथ-साथ नोट्स लिखने के लिए भी काम लिया जा सकता है।

फोटो डिजाइनिंग में यह डेस्कटाॅप के माउस से भी ज्यादा बारीकी से काम में ली जा सकती है। एप्पल पेंसिल की क्षमता आईओएस 11 iOS 11 में और अधिक बढ़ जाएगी क्योंकि पेंसिल से ईमेल या अटैचमेंट में सीधे लिखना, स्केच या ड्राॅ करना सम्भव हो पाएगा।

इस प्रकार यह पेंसिल ग्राफिक डिजानर, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, आर्टिस्ट जैसे यूजर के लिए जादू की छड़ी ही है।

इफेक्टिव कैमरा, 10 घंटे की बैटरी Effective Camera, 10 Hrs. Long Battery

आईपैड प्रो 10.5 का रियर कैमरा आईफोन 7 की तरह ज्यादा इफेक्टिव है। इसके 12 मेगापिक्सल कैमरे में आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सेंसर Optical Image Stabilisation Sensor है जिससे आप बहुत अच्छी क्वालिटी की तस्वीर ले सकते हैं।

एप्पल के अनुसार आईपैड 10.5 की बैटरी लाइफ वेब ब्राउजिंग के लिए 10 घंटे की है। इस आईपैड का आप आसानी से 8 से 9 घंटे तक मल्टीपरपज उपयोग कर सकते हैं।

iOS के नेक्स्ट वर्जन के लिए For Upcoming Version of iOS

एप्पल ने आईपैड प्रो 10.5 को अपने आॅपरेटिंग सिस्टम iOS के वर्तमान वर्जन iOS 10 के लिए नहीं बनाया है। यह आने वाले वर्जन आईओएस 11 के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

फिलहाल यह आईपैड iOS 10 पर ही काम करेगा मगर इसकी असली क्षमता iOS 11 के बाद ही काम में ली जा सकेगी। iOS 11 के साथ यह आईपैड एक बेहतरी मल्टी टास्किंग प्रोडक्ट साबित होगा। एप्पल जल्द ही iOS का नया वर्जन लाॅन्च करने जा रहा है।

खास स्पेसिफिकेशन Main Specifications

आईपैड प्रो 10.5
आईपैड प्रो 12.9
रंग
स्पेस ग्रे, रोज गोल्ड, गोल्ड, सिल्वर
स्पेस ग्रे, गोल्ड, सिल्वर
स्टोरेज
64 GB, 256 GB, 512 GB
64 GB, 256 GB, 512 GB
आकार
9.8 X 6.8 इंच
12 X 8.68 इंच
वजन
469 ग्राम (वाई-फाई)
477 ग्राम (वाई-फाई सेल्युलर)
677 ग्राम (वाई-फाई)
692 ग्राम (वाई-फाई सेल्युलर)
डिस्प्ले
रेटिना डिस्प्ले 10-5
2224
X 1668 @ 264
पिक्सल@इंच
प्रोमोशन टेक्नोलाजी
वाइड कलर] ट्रू टोन व लेमिनेटेड डिस्प्ले
एंटी रिफ्लेक्टिव व
फिंगरप्रिंट रेजिस्टैंट कोटिंग
रेटिना डिस्प्ले 12-9
2732
X 2048 @ 264
पिक्सल@इंच
प्रोमोशन टेक्नोलाजी
वाइड कलर] ट्रू टोन व लेमिनेटेड डिस्प्ले
एंटी रिफ्लेक्टिव व
फिंगरप्रिंट रेजिस्टैंट कोटिंग
चिप
A10X
M10 कोप्रोसेसर एम्बेडेड
A10X
M10 कोप्रोसेसर एम्बेडेड
कैमरा
12 मेगा पिक्सल
अपर्चर f/1-8
5 एक्स डिजीटल जूम
6&एलीमेंट लेंस
एलईडी ट्रू&टोन फ्लैश
पैनोरमा : 63 मेगापिक्सल
हाईब्रिड आईआर फिल्टर
फोकस पिक्सल्स के साथ
आटो फोकस
फेस डिटेक्शन] बॉडी डिटेक्शन
एक्स्पोजर कंट्रोल] नॉइज रिडक्शन
आटो इमेज स्टेब्लाइजेशन
जियोटैगिंग
आटो HDR
12 मेगा पिक्सल
अपर्चर f/1-8
5 एक्स डिजीटल जूम
6&एलीमेंट लेंस
एलईडी ट्रू&टोन फ्लैश
पैनोरमा : 63 मेगापिक्सल
हाईब्रिड आईआर फिल्टर
फोकस पिक्सल्स के साथ
आटो फोकस
फेस डिटेक्शन] बॉडी डिटेक्शन
एक्स्पोजर कंट्रोल] नॉइज रिडक्शन
आटो इमेज स्टेब्लाइजेशन
जियोटैगिंग
आटो HDR
वीडियो
4K @ 30 फ्रेम प्रति सैकंड
स्लोमोशन वीडियो सपोर्ट
टाइम लैप्स वीडियो
फेस डिटेक्शन] बॉडी डिटेक्शन
वीडियो स्टेब्लाइजेशन
4K @ 30 फ्रेम प्रति सैकंड
स्लोमोशन वीडियो सपोर्ट
टाइम लैप्स वीडियो
फेस डिटेक्शन] बॉडी डिटेक्शन
वीडियो स्टेब्लाइजेशन
फेसटाइम
7 मेगापिक्सल HD कैमरा
रेटिना फ्लैश
एक्सपोजर कंट्रोल
टाइमर मोड
आडियो एवं वीडियो कॉल
7 मेगापिक्सल HD कैमरा
रेटिना फ्लैश
एक्सपोजर कंट्रोल
टाइमर मोड
आडियो एवं वीडियो कॉल
पावर&बैटरी
लीथियम पॉलिमर बैटरी
30-4 वॉट&आवर
लीथियम पॉलिमर बैटरी
30-4 वॉट&आवर

Leave a Reply