hindi muhavare with meanings and sentences -आ से शुरू होने वाले मुहावरे, अर्थ और वाक्यों में प्रयोग

Table of Contents

Hindi Muhavare with Meanings and Sentences- हिंदी मुहावरा कोष

मुहावरे की परिभाषा—क्या होते हैं मुहावरे?

मुहावरे भाषा को सुंदर और लावण्यमय बनाने का काम करते हैं. मुहावरों की मदद से एक लंबी और नीरस बात को रोचक बनाया जा सकता है. बहुधा अभिधा, लक्षणा और व्यंजना शब्दशक्तियों के उपयोग से मुहावरों का निर्माण किया जाता है. मुहावरे लोक मानस द्वारा निर्मित छोटी कविताएं हैं जो कम शब्दों में बड़ी बात कहने में सहायता करती है.

Muhavare in Hindi – आ से शुरू होने वाले मुहावरे

मुहावरा:  आंख उठाना

 
अर्थ: बुरी दृष्टि से देखना, हानि पहुंचाने की चेष्टा करना. 
वाक्य में प्रयोग: किसकी शक्ति है जो मेरे रहते तुम्हारी ओर आंख भी उठा सके?

मुहावरा:  आंख उठाकर न देखना

अर्थ: घमंड से चूर रहना, ध्यान न देना. 
वाक्य में प्रयोग: मैं उसके पास घंटों बैठा रहा, पर उसने आंख उठा कर भी न देखा.

मुहावरा:  आंख खुलना

अर्थ: होश आना, नींद टूटना. 
वाक्य में प्रयोग: जब वह तुम्हारा सर्वनाश कर लेगा तब तुम्हारी आंखें खुलेंगी. तुम्हारी आहट पाते ही मेरी आंखे खुल गईं.

मुहावरा:  आंख मारना

अर्थ: इशारा करना. 
वाक्य में प्रयोग: लाला जी तो रूपये दे रहे थे, पर मुनीम ने आंख मार दी.

मुहावरा:  आंख लगना

अर्थ: नींद आना, झपकी अना, टकटकी लगाना, दृष्टि जमाना. 
वाक्य में प्रयोग: आंख लगी ही थी कि तुमने जगा दिया. हमारी आंखें उसी ओर लगी हैं, पर वे कहीं आते नहीं दिखाई देते.

मुहावरा:  आंखें चार होना

अर्थ: आंख से आंख मिलना, देखा-देखी होना. 
वाक्य में प्रयोग: ‘‘जब आंखें चार होती है, मुहब्बत हो ही जाती है.‘‘

मुहावरा:  आंखे चुरा जाना

अर्थ: देखकर भी ऐसे चले जाना जैसे देखा ही नहीं, नजर बचाना. 
वाक्य में प्रयोग: जब से उसने तुझसे उधार लिया है, तब से जहां कहीं मिलता है, आंखें चुरा जाता है.

मुहावरा:  आंखें तरसना

अर्थ: देखने को जी चाहना. 
वाक्य में प्रयोग: प्रियतम प्यारे, तुम्हारे दर्शन को आंखें तरस रही हैं.

मुहावरा:  आंखें दिखाना

अर्थ: क्रोध से घूरना. 
वाक्य में प्रयोग: जाओ जाओ, किसी और को आंखें दिखाओ.

मुहावरा:  आंखे निकालना

अर्थ: क्रोध से घूरना. 
वाक्य में प्रयोग: आंखें यों निकालते हो जैसे मुझे खा ही जाओंगे.

मुहावरा:  आंखें नीची करना या होना

 
अर्थ: लज्जा व संकोच से बराबर नजर न करना, दृष्टि न मिलाना. 
वाक्य में प्रयोग: कब तक आंखें नीची किये रहोंगे? जो पूछते हैं उसका जवाब दो.

मुहावरा:  आंखें पथरा जाना

अर्थ: आंखों का थक जाना. 
वाक्य में प्रयोग: तुम्हारी राह देखते-देखते आंखें पथरा गई हैं.

मुहावरा:  आंखे फिरना

अर्थ: प्रतिकूल हो जाना. 
वाक्य में प्रयोग: अब वह बात नहीं, अब उन की आंखें फिर गई हैं.

मुहावरा:  आंखें फेर लेना

अर्थ: प्रतिकूल होना. 
वाक्य में प्रयोग: क्योंजी हम से क्या अपराध हुआ है जो आपने हमसे आंखें फेर ली हैं? 

मुहावरा:  आंखे बदल जाना

अर्थ: पहले का सा प्रेम न करना. 
वाक्य में प्रयोग: देखा, जब अपना मतलब निकला गया, तो उनकी आंखें ही बदल गई.

मुहावरा:  आंखें बिछाना

अर्थ: प्रेम से स्वागत करना. 
वाक्य में प्रयोग: पूज्य महात्मा जी! आज सारा नगर आपके लिए अपनी आंखें  बिछा रहा है.

मुहावरा:  आंखें सेकना

अर्थ: सुन्दर रूप देखकर तृप्त होना. 
वाक्य में प्रयोग: आहा! क्या सौन्दर्य है! इधर देखो, जरा तुम भी आंखें सेक लो.

मुहावरा:  आंखों का काटा होना

अर्थ: बुरा लगना. 
वाक्य में प्रयोग: उमा की मां सौतेली थी, वह अपनी मां की आंखों का कांटा थी.

मुहावरा:  आंखों का तारा

अर्थ: अति प्रिय. 
वाक्य में प्रयोग: प्यारे! मेरी आंखों के तारे! मेरे प्राणों के सहारे!

मुहावरा:  आंखों के आगे अंधेरा छाना

अर्थ: संसार सूना दिखाई देना. 
वाक्य में प्रयोग: अभिमन्यु की मृत्यु का समाचार पाते ही, उत्तरा की आंखों के आगे अंधेरा छा गया.

मुहावरा:  आंखों पर परदा पड़ना

अर्थ: धोखा खाना. 
वाक्य में प्रयोग: मेरी आंखों पर न जाने कैसा परदा पड़ गया जो उसका आगा-पीछा बिना जोन केवल उसकी बातों के भुलावे में आकर उसे इतना माल उधार देता गया.

मुहावरा:  आंखों पर बैठाना 

अर्थ: आदर करना. 
वाक्य में प्रयोग: वे एक बार यहां आएं तो सही, उनको अपनी आंखों पर बिठायंगे.

मुहावरा:  आंखों में खटकना

अर्थ: बुरा लगना. 
वाक्य में प्रयोग: सभाओं में खुफिया-पुलिस के आदमी सबकी आंखों में खटकते हैं.

मुहावरा:  आंखों में धूल झोंकना

अर्थ: धोखा देना. 
वाक्य में प्रयोग: वह बड़ा चालाक है, बड़ों बड़ों की आंखों में धूल झोंकता है.

मुहावरा:  आंखें में रात काटना

अर्थ: रात भर जागते रहना. 
वाक्य में प्रयोग: पति की राह देखते-देखते बेचारी ने आंखें में रात काट दी.

मुहावरा:  आंखों में समाना

अर्थ: सदा ध्यान में रहना. 
वाक्य में प्रयोग: उनकी वह मोहिनी मूरत मेरी आंखों में समा गई.

मुहावरा:  आंच न आने देना 

अर्थ: कष्ट न आने देना. 
वाक्य में प्रयोग: जब तक में जीवित हूं, तब तक तुझ पर किसी प्रकार से आंच न आने दूंगा.

मुहावरा:  आंचल पसारना 

अर्थ: नम्रता दिखाना, भीख मांगना. 
वाक्य में प्रयोग: भगवान! आंचल पसार कर यही मांगती हूं कि मेरा यह लाल चिरजीवी हो!

मुहावरा:  आंचल में बांधना

अर्थ: बात को अच्छी तरह याद रखना, कभी न भूलना. 
वाक्य में प्रयोग: किसी के झगड़े में पड़ना बुरी बात है, यह बात आंचल से बांध रक्खो.

मुहावरा:  आंसू पी कर रह जाना

 
अर्थ: अति शोक में निःशब्द रोना. 
वाक्य में प्रयोग: अब उसे अपने पति की याद आती है तो बेचारी आंसूं पीकर रह जाती है.

मुहावरा:  आंसू पोछाना

अर्थ: दिलासा देना. 
वाक्य में प्रयोग: एक रमेश था जो इस कष्ट में उस के आंसू पोछता था.

मुहावरा:  आकाश पाताल का अंतर

अर्थ: बहुत अधिक भेद. 
वाक्य में प्रयोग: अजी आप मेरी चीज के साथ उसकी चीज का क्या मुकाबला करते हैं, इन दोनों में तो आकाश-पाताल का अन्तर है.

मुहावरा:  आकाश से बातें करना

अर्थ: बहुत ऊंचा होना. 
वाक्य में प्रयोग: हमारे महल आकाश (आसमान) से बातें करते है.

मुहावरा:  आग बबूला होना

अर्थ: बहुत गुस्से में आ जाना. 
वाक्य में प्रयोग: भीम को हंसते देख दुर्योधन आग-बबूला हो गया.

मुहावरा:  आग में घी डालना

अर्थ: क्रोध को बढ़ाना. 
वाक्य में प्रयोग: लक्ष्मण के वचन आग में घी डालते थे- परशुराम जी उन्हें सुनकर आग-बबुला हो गये.

मुहावरा:  आगा-पीछा सोचना

अर्थ: कार्य का परिणाम सोचना. 
वाक्य में प्रयोग: काम आरंभ करने से पहले उसका आगा-पीछा सोच लेना चाहिए.

मुहावरा:  आटा गीला होना

अर्थ: कठिनाई में पड़ना, आफत में फंस जाना. 
वाक्य में प्रयोग: कंगाली में आटा गीला.

मुहावरा:  आटे-दाल का भाव मालूम होना

अर्थ: कष्ट का अनुभव होना. 
वाक्य में प्रयोग: अभी तो बाप के सिर पर मौजें उढ़ाते हो, जब शादी होगी और घर की चिंता लगेगी तब तुम्हें आटे-दाल का भाव मालूम होगा.

मुहावरा:  आटे के साथ घुन पिसना, जौ या गेहूं के साथ घुन पिसना

 
अर्थ: अपराधी के साथ निरपराधी का भी दंड भुगतना. 
वाक्य में प्रयोग: देखना कहीं आटे के साथ घुन न पिस जाये, ये बेचारे निर्दोष हैं, इन्हें कष्ट न हो.

मुहावरा:  आठ-आठ आंसू रोना

अर्थ: फूट-फूट कर रोना. 
वाक्य में प्रयोग: घर की याद आते ही वह आठ-आठ आंसू रोने लगा है.

मुहावरा:  आडे़ हाथों लेना

अर्थ: खरी-खोटी सुनाना. 
वाक्य में प्रयोग: मैंने तो आज इन्हें ऐसे आड़े हाथों लिया कि अब वे इधर आने का नाम भी न लेंगे.

मुहावरा:  आदमी बनना

अर्थ: शिष्टता सीखना. 
वाक्य में प्रयोग: कुछ आदमी बनों क्या इस तरह गली में चलते-फिरते खा रहे हो.

मुहावरा:  आन की आन में

अर्थ: क्षण भर में. 
वाक्य में प्रयोग: आंधी आई और आन की आन में सब ओर अंधकार छा गया.

मुहावरा:  आपा-धापी पड़ना

अर्थ: अपनी-अपनी चिंता में लगना. 
वाक्य में प्रयोग: मुसाफिरों न जब सुना कि जहाज डूबने वाला है तो उनमें जान बचाने के लिए आपा धापी पड़ गई.

मुहावरा:  आसन डोलना

 
अर्थ: चित्त चलायमान होना, हृदय पर प्रभाव पड़ना. 
वाक्य में प्रयोग: मेनका को रूप देख विश्वामित्र का भी साहस डोल उठा. 

मुहावरा:  आसमान टूट पड़ना

अर्थ: आकस्मात् विपत्ति आना या गजब होना. 
वाक्य में प्रयोग: पुत्र की मृत्यु का सुनना था कि मां पर आसमान टूट पड़ा. क्यों इतना झूठ बोलते हो, आसमान टूट पडे़गा.

मुहावरा:  आसमान पर चढ़ना

अर्थ: बहुत घमंड करना. 
वाक्य में प्रयोग: कौन से ऐसा काम कर दिखाया है जो आसमान पर चढे़ जाते हो?

मुहावरा:  आसमान पर चढ़ना

अर्थ: अत्यधिक प्रशंसा करना. 
वाक्य में प्रयोग: माना कि वे विद्वान् है, पर आप तो उन्हें एकदम आसमान पर चढ़ा रहे हैं.

मुहावरा:  आसमान पर थूकना 

अर्थ: किसी बड़े आदमी पर लांछन लगाने पर स्वयं निन्दित होना. 
वाक्य में प्रयोग: महात्मा गांधी के बारे में ऐसी बेसिर पैर कि बातें कहना आसमान पर थूकना है.

मुहावरा:  आसमान से गिरना

अर्थ: बिना परिश्रम के मिलना, टपक पड़ना. 
वाक्य में प्रयोग: कुछ काम धाम करते नहीं, रूपया क्या आसमान से आ गिरेगा? अगर यह पुस्तक तुमने यहां नहीं रक्खी तो क्या आसमान से गिरी है?

मुहावरा:  आसमान सिर पर उठाना

अर्थ: अधिक कोलाहल करना. 
वाक्य में प्रयोग: चुप रहो, आसमान क्यों सिर पर उठाते हो? 

मुहावरा:  आस्तीन का सांप होना

अर्थ: कपटी मित्र. 
वाक्य में प्रयोग: जिसे दोस्त समझा वहीं आस्तीन का सांप निकला.

Tags: aankh par muhavare, general knowledge, hindi muhavare with meanings and sentences on topic, hindi muhavare with meanings and sentences pdf, muhavare and lokoktiyan in hindi, muhavare in hindi with pictures

यह भी पढ़ें:

अ से शुरू होने वाले मुहावरे

इ से शुरू होने वाले मुहावरे, अर्थ और वाक्यों में प्रयोग

उ से शुरू होने वाले मुहावरे, अर्थ और वाक्यों में प्रयोग

देश प्रेम पर निबंध

ऊर्जा संरक्षण पर निबंध

बसंत ऋतु पर निबंध

Leave a Reply